नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी गोल्डी सोलर ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह वीएएमए ऑन-ग्रिड इनवर्टर पेश करने के साथ बिजली भंडारण समाधान कारोबार में प्रवेश कर रही है।
गोल्डी सोलर ने एक बयान में कहा, ”कंपनी ने स्मार्ट इनवर्टर कारोबार में प्रवेश करते हुए वीएएमए ऑन ग्रिड श्रृंखला को पेश किया है। विशेष रूप से ऑन-ग्रिड अनुप्रयोगों के लिए बनाया गया यह इनवर्टर एकल-फेज और तीन-फेज में उपलब्ध हैं।”
गुजरात स्थित कंपनी पांच हजार करोड़ के निवेश के साथ अपनी विनिर्माण क्षमता को 2.5 गीगावाट से बढ़ाकर छह गीगावाट करने की तैयारी कर रही है।
भाषा अभिषेक पाण्डेय
पाण्डेय