Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने 91 रुपये का शानदार plan किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Good news for Jio users, the company launched a great plan of Rs 91 : 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट यूज के लिए डाटा भी मिलेगा

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने 91 रुपये का शानदार plan किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

company launched great plan of Rs 91

Modified Date: February 11, 2023 / 02:18 pm IST
Published Date: February 11, 2023 2:16 pm IST

company launched great plan of Rs 91: हाल ही में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है। कीमतों में की गई वृद्धि का असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ये कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दूसरे शानदार रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के एक शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। 91 रुपये वाले इस रिचार्ज में ग्राहकों को बहुत कुछ मिलने जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, इस पर आइए करते हैं विस्तार से बात।

यह भी पढ़े : रंधावा और भुल्लर संयुक्त 12वें स्थान पर, सात भारतीय कट में

91 रुपये के प्लान में मिलेगा काफी कुछ

 ⁠

Jio New Recharge Plan: बता दें कि 91 रुपये के प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही आपको किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़े : भारतीय महिला टीम की नजरें पहले आईसीसी खिताब पर, पहला मुकाबला पाकिस्तान से

डाटा लाभ भी उपलब्ध

Jio New Recharge Plan: इस प्लान में कॉलिंग सुविधा के अलावा डाटा बेनिफिट भी दिया जा रहा है। हर रोज यूजर्स को 100MB डाटा दिया जाता है। सिर्फ यही नहीं, 200MB डाटा अतिरिक्त भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान 3GB डाटा का लाभ मिलता है। हाई स्पीड इंटरनेट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps रह जाती है।

यह भी पढ़े : PM Gramin Awas Yojana 2023: list online apply, Statistics, doccuments, and details

SMS समेत अन्य बेनिफिट्स

Jio New Recharge Plan: यूजर्स को इस प्लान में 50 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल है।

यह भी पढ़े : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जगदलपुर दौरा। Fast 50 | Watch The Latest Top50 News Of The Day

केवल इन यूजर्स के लिए है प्लान

company launched great plan of Rs 91: यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह प्लान यूजर्स के लिए एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है।

 

 

 

 


लेखक के बारे में