सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए मंत्रालयों को 12,167 एचएसएन कोड आवंटित किए
सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए मंत्रालयों को 12,167 एचएसएन कोड आवंटित किए
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सरकार ने नियामकीय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए 31 मंत्रालयों और विभागों को 12,167 एचएसएन कोड आवंटित किए हैं।
नामकरण की सुसंगत प्रणाली (एचएसएन) कोड के तहत प्रत्येक उत्पाद को वर्गीकृत किया जाता है। इससे दुनिया भर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण में मदद मिलती है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा तैयार एचएसएन कोड के मानचित्रण पर मार्गदर्शन पुस्तक का विमोचन किया। इसका मकसद विनिर्माण विकास, निवेश प्रोत्साहन और कारोबारी सुगमता के लिए डेटा आधारित नजरिये को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर गोयल ने कहा कि यह मार्गदर्शन पुस्तक घरेलू उत्पादन क्षमता को मजबूत करने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



