सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए तीन और कोयला खदान आवंटित किए

सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए तीन और कोयला खदान आवंटित किए

सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए तीन और कोयला खदान आवंटित किए
Modified Date: January 17, 2023 / 10:37 pm IST
Published Date: January 17, 2023 10:37 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सरकार ने मंगलवार को चयनित बोलीदाताओं को वाणिज्यिक खनन के लिए तीन अतिरिक्त कोयला खदानें आवंटित कीं।

इसके साथ ही वाणिज्यिक खनन के तहत सालाना 8.9 करोड़ टन की अधिकतम क्षमता वाली 48 कोयला खदानों को अब तक आवंटन आदेश प्राप्त हुए हैं।

कोयला मंत्रालय के बयान के अनुसार, अतिरिक्त सचिव (कोयला) एम नागराजू ने बोलीदाताओं के प्रतिनिधियों को आवंटन आदेश दिए और ऊर्जा सुरक्षा को आगे बढ़ाने में निजी क्षेत्र की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

 ⁠

तीन खदानों की संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 37 लाख टन है और इसके भूगर्भीय भंडार कुल 15.65 करोड़ टन है।

इन खानों से वार्षिक राजस्व के रूप में 408 करोड़ रुपये और 550 करोड़ रुपये पूंजी निवेश आने का अनुमान है। इसके अलावा इससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

सरकार ने नवंबर, 2022 में वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का छठा दौर शुरू किया था और 141 खदानों को नीलामी के लिए रखा था।

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में