सरकार ने रोहित ऋषि को आईआईएफसीएल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
सरकार ने रोहित ऋषि को आईआईएफसीएल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सरकार ने मंगलवार को रोहित ऋषि को तीन साल के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
ऋषि वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक हैं। वह पीआर जयशंकर का स्थान लेंगे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मई में पद छोड़ दिया था।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ऋषि की नियुक्ति को उनके पद का कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए मंजूरी दे दी है।
आईआईएफसीएल भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।
भाषा योगेश रमण
रमण


Facebook


