सरकार ने तकनीकी कपड़ों से जुड़ी 18 शोध एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार ने तकनीकी कपड़ों से जुड़ी 18 शोध एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार ने तकनीकी कपड़ों से जुड़ी 18 शोध एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी
Modified Date: September 28, 2023 / 10:07 pm IST
Published Date: September 28, 2023 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के मिशन संचालन समूह की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 46.74 करोड़ रुपये की 18 शोध एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

गोयल ने कहा कि भारत में तकनीकी वस्त्रों के स्वदेशी विकास के लिये उद्योग की सक्रिय और मजबूत भागीदारी आवश्यक है।

 ⁠

कपड़ा मंत्री ने कहा कि भारत में तकनीकी वस्त्रों के के विकास के लिये उद्योग की सक्रिय और मजबूत भागीदारी जरूरी है।

गोयल ने राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के विभिन्न घटकों की प्रगति की भी समीक्षा की। इसमें स्वीकृत अनुसंधान एवं विकास उत्पादों की समीक्षा, मिशन मोड में अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं और तकनीकी वस्त्रों में स्टार्टअप के लिये एक समिति का गठन आदि शामिल हैं।

गोयल ने कहा कि भारत में आयात पर निर्भर तकनीकी कपड़ा और विशेष फाइबर के अलावा विश्वस्तर पर अत्यधिक आयातित तकनीकी कपड़ों के लिये अनुसंधान एवं विकास पर जोर दिया जाना चाहिए।

कपड़ा मंत्रालय ने बयान में कहा तकनीकी कपड़ों से जुड़े प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में 46.74 करोड़ रुपये की 18 अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी।

स्वीकृत परियोजनाओं का अगुवाई बाम्बे टेक्साइल्स रिसर्च एसोसिएशन (बीटीआरए), अहमदाबाद टेक्साइल इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन (एटीआईआरए), आईआईटी दिल्ली, आईआईटी जम्मू, एनआईटी जालंधर, आईआईटी खड़गपुर, सीएसआईआर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) और आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों और अनुसंधान निकाय करेंगे।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में