ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में है सरकार: सोम प्रकाश | Government in final stages of drafting e-commerce policy: Som Prakash

ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में है सरकार: सोम प्रकाश

ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में है सरकार: सोम प्रकाश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 28, 2020/4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सरकार राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ई-कॉमर्स और खुदरा उद्योगों को अपनी विभिन्न नीतियों के जरिये समर्थन देगी।

फिक्की मासमेराइज-2020 के वर्चुअल सत्र को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति, नई औद्योगिक नीति, ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में हैं।’’

उन्होंने कहा कि ये नीतियां क्षेत्र के विकास के लिए तैयार की जा रही हैं और इनसे 6.5 करोड़ छोटे व्यापारियों को फायदा होगा। प्रकाश ने कहा कि इन प्रयासों तथा उद्योग के सहयोग से देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उल्लेखनीय योगदान दिया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि व्यापार, ई-कॉमर्स तथा एफएमसीजी कंपनियों की भारत में मजबूत स्थिति है। देश में उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक है जिससे क्षेत्र की प्रत्येक कंपनी के लिए यहां अवसर हैं।

प्रकाश ने कहा, ‘‘सरकार पहले ही भारत को वैश्विक आर्थिक केंद्र बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत कर चुकी है। हम अपने न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन की नीति के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)