सरकार ने कम राख वाले ‘मेटालर्जिकल’ कोक पर आयात प्रतिबंध हटाए

सरकार ने कम राख वाले 'मेटालर्जिकल' कोक पर आयात प्रतिबंध हटाए

सरकार ने कम राख वाले ‘मेटालर्जिकल’ कोक पर आयात प्रतिबंध हटाए
Modified Date: January 5, 2026 / 09:25 pm IST
Published Date: January 5, 2026 9:25 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सरकार ने कम राख वाले ‘मेटालर्जिकल’ कोक पर आयात प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिसमें राख की मात्रा 18 प्रतिशत से कम है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इससे पहले 31 दिसंबर को एक अधिसूचना में कहा था कि वह कम राख वाले ‘मेटालर्जिकल’ कोक पर आयात प्रतिबंधों को एक जनवरी से बढ़ाकर 30 जून, 2026 तक कर रहा है।

 ⁠

हालांकि, तीन जनवरी की एक ताजा अधिसूचना में विभाग ने कहा, ”कम राख वाले मेटालर्जिकल कोक (जिसमें राख की मात्रा 18 प्रतिशत से कम हो) का आयात अब मुक्त है, जिसमें कोक फाइन्स/कोक ब्रीज और फॉस्फोरस मेटालर्जिकल कोक शामिल हैं।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में