सरकार ने अफगानिस्तान के साथ भारत के व्यापार निलंबित करने के दावों को किया खारिज

सरकार ने अफगानिस्तान के साथ भारत के व्यापार निलंबित करने के दावों को किया खारिज

सरकार ने अफगानिस्तान के साथ भारत के व्यापार निलंबित करने के दावों को किया खारिज
Modified Date: January 13, 2026 / 01:49 pm IST
Published Date: January 13, 2026 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) सरकार ने ईरान में अशांति के कारण भारत के अफगानिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध निलंबित करने के दावों को मंगलवार को खारिज कर दिया।

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं कि ईरान में अशांति के कारण भारत ने अफगानिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध निलंबित कर दिए हैं।

सरकार ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं। इस संबंध में पाकिस्तान के दुष्प्रचार करने वाले कुछ खाते मनगढ़ंत पत्र प्रसारित कर रहे हैं।

 ⁠

ईरान में व्यापक राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

‘पीआईबी फैक्ट चेक’ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ पाकिस्तानी दुष्प्रचार खातों द्वारा एक मनगढ़ंत पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें झूठा दावा किया गया है कि ईरान में बढ़ती अशांति के कारण भारत ने अफगानिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं।’’

वित्त वर्ष 2024-25 में अफगानिस्तान को भारत का निर्यात 31.891 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा जबकि आयात 68.981 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में