सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए |

सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए

सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 7, 2021/8:27 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) सरकार ने तमिलनाडु में एक किफायती आवास परियोजना और उत्तराखंड में जल स्वच्छता कार्यक्रम के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए हैं।

तमिलनाडु में शहरी गरीबों की समावेशी और टिकाऊ आवासों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार और एडीबी ने 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,132 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल शहरों में सुरक्षित और कम कीमत पर पेयजल आपूर्ति और शहर भर में स्वच्छता सेवाओं तक समावेशी पहुंच में सुधार को 12.5 करोड़ डॉलर (लगभग 942 करोड़ रुपये) के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि सस्ते मकानों की परियोजना सरकार की विकास प्राथमिकताओं तथा शहरी क्षेत्र के विकास की नीतियों के अनुकूल है। विशेषरूप से यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-सभी के लिए घर (शहरी) के अनुरूप है।

बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु की 7.2 करोड़ की आबादी में से आधी शहरी क्षेत्रों में रहती है। ऐसे में यह देश का सबसे अधिक शहरीकृत राज्य है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers