सरकार बिजली संयंत्रों में बायोमास के उपयोग पर राष्ट्रीय मिशन की स्थापना करेगी

सरकार बिजली संयंत्रों में बायोमास के उपयोग पर राष्ट्रीय मिशन की स्थापना करेगी

सरकार बिजली संयंत्रों में बायोमास के उपयोग पर राष्ट्रीय मिशन की स्थापना करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 25, 2021 10:14 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने खेत में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने और कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास के इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय मिशन गठित करने का फैसला किया है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे देश में स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय मिशन के उद्देश्यों में ताप विद्युत संयंत्रों में कॉर्बन निरपेक्ष बिजली उत्पादन शामिल है। इसके लिए को-फायरिंग के स्तर को वर्तमान पांच प्रतिशत से बढ़ाकर अधिकतम स्तर पर ले जाया जाएगा।

इसके लिए बायोमास पेलेट में सिलिका, क्षार की अधिक मात्रा को संभालने के लिए बॉयलर डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए शोध किए जाएंगे और बायोमास पेलेट एवं कृषि अवशेषों की आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं को दूर किया जाएगा।

 ⁠

बयान के मुताबिक राष्ट्रीय मिशन के संचालन और संरचना के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रस्तावित राष्ट्रीय मिशन की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष होगी। मिशन के तहत कुल पांच उप-समूह भी गठित करने का प्रस्ताव है, जिन्हें विभिन्न कार्य सौंपे जाएंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में