सरकार ने निजी परिचालकों को 18 कोयला खदान आवंटित किये |

सरकार ने निजी परिचालकों को 18 कोयला खदान आवंटित किये

सरकार ने निजी परिचालकों को 18 कोयला खदान आवंटित किये

सरकार ने निजी परिचालकों को 18 कोयला खदान आवंटित किये
Modified Date: August 13, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: August 13, 2024 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि खनन परिचालक-सह-डेवलपर (एमडीओ) के माध्यम से संचालित होने के लिए चिन्हित 28 कोयला खनन परियोजनाओं में से 18 कोयला खदानें प्रमुख निजी कंपनियों को सौंपी गयी हैं।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘शुरू में, कोल इंडिया ने एमडीओ व्यवस्था के तहत क्रियान्वयन के लिए 16.8 करोड़ टन की संयुक्त क्षमता वाली 15 कोयला खदान परियोजनाओं की पहचान की थी। यह संख्या अब बढ़कर अब 28 हो गयी है। इसमें 18 ओपनकास्ट और 10 भूमिगत खदानें हैं। इनकी कुल क्षमता 25.7 करोड़ टन है।

अबतक 18 खदानें प्रमुख निजी कंपनियों को आवंटित की गई हैं। यह इस महत्वाकांक्षी प्रयास में मील का पत्थर है।

एमडीओ को शामिल करने का प्राथमिक लक्ष्य संचालन को सुव्यवस्थित कर कोयला उत्पादकता बढ़ाना और खनन लागत को कम करना है।

बयान में कहा गया है कि खुली वैश्विक निविदाओं के माध्यम से चुने गए ये परिचालक समझौते के अनुरूप खनन और कोयला निकालने से लेकर उसकी आपूर्ति तक पूरी खनन प्रक्रिया को देखेंगे।

कोल इंडिया का अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षमताओं के लिए चर्चित एमडीओ के साथ साझेदारी का लक्ष्य खनन गतिविधियों को आधुनिक बनाना और परिचालन दक्षता में सुधार करना है।

भाषा रमण अजय

अजय

लेखक के बारे में