सरकार ने 10,372 करोड़ रुपये के व्यय के साथ इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी

सरकार ने 10,372 करोड़ रुपये के व्यय के साथ इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी

सरकार ने 10,372 करोड़ रुपये के व्यय के साथ इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी
Modified Date: March 7, 2024 / 08:11 pm IST
Published Date: March 7, 2024 8:11 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,372 करोड़ रुपये के व्यय के साथ पांच साल के लिए ‘इंडिया एआई मिशन’ को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल बड़े कंप्यूटिंग ढांचे के सृजन पर किया जाएगा।

गोयल ने संवाददाताओं से कहा एआई परिवेश बनाने के लिए 10,000 से अधिक जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) वाली सुपरकंप्यूटिंग क्षमता विभिन्न संबद्ध पक्षों को उपलब्ध कराई जाएगी।

 ⁠

गोयल ने कहा कि स्टार्टअप, शिक्षा जगत, शोधकर्ताओं और उद्योग को भारत एआई (कृत्रिम मेधा) मिशन के तहत स्थापित एआई सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे तक पहुंच प्रदान की जाएगी।

मिशन के तहत एक राष्ट्रीय डेटा प्रबंधन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो डेटा की गुणवत्ता में सुधार करने और उन्हें एआई विकास और उपयोग के लिए उपलब्ध कराने को लेकरविभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों के साथ समन्वय करेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में