सरकार ने एनएफएसए के तहत वर्ष 2013 से 4.39 करोड़ जाली राशन कार्ड निरस्त किये

सरकार ने एनएफएसए के तहत वर्ष 2013 से 4.39 करोड़ जाली राशन कार्ड निरस्त किये

सरकार ने एनएफएसए के तहत वर्ष 2013 से 4.39 करोड़ जाली राशन कार्ड निरस्त किये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 6, 2020 11:47 am IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभार्थियों के सही लक्ष्य तय करने के लिए वर्ष 2013 के बाद से लगभग 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्डों को निरस्त किया है।

एक बयान में सरकार ने कहा कि निरस्त किये गये राशन कार्ड के स्थान पर नए राशन कार्ड नियमित रूप से सही और पात्र लाभार्थियों या घरों को जारी किये जा रहे हैं।

 ⁠

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीडीएस के आधुनिकीकरण के लिए प्रौद्योगिकी- संचालित सुधारों के बीच, वर्ष 2013 से वर्ष 2020 तक की अवधि के दौरान देश में राज्य सरकारों द्वारा अब तक कुल 4.39 करोड़ अयोग्य या फर्जी राशन कार्डों को निरस्त किया गया है।

पीडीएस में पारदर्शिता लाने और दक्षता में सुधार करने के लिए, सरकार ने लाभार्थियों के डेटाबेस का डिजिटलीकरण किया है और इसे आधार संख्या का दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है जिससे अयोग्य और फर्जी राशन कार्डों का पता लगाने में मदद मिली है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में