7th Pay Commission Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकारी कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला | Govt Employee Will Protect From 23 April on Demand DA

7th Pay Commission Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकारी कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला

7th Pay Commission Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकारी कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  February 17, 2024 / 10:05 AM IST, Published Date : February 17, 2024/10:05 am IST

रायपुर: 7th Pay Commission Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय एक के बाद एक मोदी की गारंटी को पूरा करने में लगे हुए हैं। पहले तो उन्होंने गरीबों का आवास दिया, फिर किसानों को बकाया बोनस, महतारी वंदन योजना और अब किसानों को अंतर की राशि प्रदान करने की तैयारी चल रही है। लेकिन इन सब के बीच एक वर्ग ऐसा है जो विधानसभा चुनाव से पहले ही सरकार की ओर आस लगाए बैठा है, लेकिन नई सरकार बनने के बाद भी अभी तक उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई है। वहीं, अब अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है।

Read More: Sukma News: नक्सली कमांडर हिडमा के गांव में कमांडरों ने डाला डेरा, शुरू किया पुलिस पोस्ट व टैक्टिकल हेड क्वार्टर बनाने का कार्य

7th Pay Commission Chhattisgarh दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की जो महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहा है। अब सरकारी कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है और वो आंदोलन की राह पकड़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 23 अप्रैल को प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है। प्रदेशभर के कर्मचारी सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय में में डीए की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

Read More: IND vs ENG Test Series: मां की अचानक तबीयत हुई खराब, टेस्ट सीरीज छोड़कर घर लौटे ये दिग्गज क्रिकेटर

CG 7th pay matrix table कितने प्रतिशत बढ़ेगा डीए

बात करें सरकारी कर्मचारियों को भुगतान किए जा रहे महंगाई भत्ता की तो अभी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 42 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ 4 प्रतिशत डीए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जबकि जनवरी 2024 से एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी है। हालांकि जनवरी से बढ़ाए जाने वाले डीए का ऐलान केंद्र सरकार ने ही नहीं किया है।

Read More: Kamal Nath Will Join BJP Today? कमलनाथ थामेंगे भाजपा का दामन! आज दोपहर तीन बजे जाएंगे दिल्ली, मीडिया से कही ये बात

7th pay matrix chhattisgarh बढ़ जाएगा इतना प्रतिशत डीए

अगर केंद्र सरकार 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान करती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा। लेकिन अगर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के कर्मचारियों को भुगतान किए जा रहे डीए की बात करें तो 42 प्रतिशत है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार की ओर डीए बढ़ा दिया जाता है तो प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।

Read More: Delhi Live Firing: बेखौफ हुए बदमाश, दिनदाहड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की आवाज से इलाके में फैली दहशत

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp