PM Ujjwala Yojana: चुनाव से पहले केंद्र सरकार का उज्ज्वला लाभार्थियों को बड़ा तोहफा, एक साल के लिए बढ़ाई गई LPG सिलेंडर की सब्सिडी |Govt Extends Rs 300 LPG Subsidy

PM Ujjwala Yojana: चुनाव से पहले केंद्र सरकार का उज्ज्वला लाभार्थियों को बड़ा तोहफा, एक साल के लिए बढ़ाई गई LPG सिलेंडर की सब्सिडी

उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 300 रुपये एलपीजी सब्सिडी अगले वित्त वर्ष तक के लिए बढ़ी Govt Extends Rs 300 LPG Subsidy

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2024 / 09:09 PM IST, Published Date : March 7, 2024/9:09 pm IST

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष तक के लिए बढ़ा दी। पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर भराने तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी थी। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है।

Read more: CG Shramik Panjiyan New Rules: चुनाव से पहले श्रमिकों के लिए खुशखबरी… ठेकेदार या नियोक्ता से सर्टिफिकेट लेने की बाध्यता खत्म, जानिए अब कैसे करा सकेंगे पंजीयन 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है। इसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Read more:  Ration Card Update: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले… एक साथ मिलेगा दो महीने का राशन, खाद्य विभाग ने जारी किए निर्देश  

आम चुनावों से पहले यह कदम उठाया गया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं। सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराने के लिए गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को बिना किसी जमा के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) शुरू की थी।

Read more: Schools Closed: राजधानी में एक सप्ताह तक बंद रहेंगे कई स्कूल, ऑनलाइन लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया फैसला 

लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराये गये लेकिन उन्हें एलपीजी सिलेंडर बाजार मूल्य पर भरवाने की जरूरत पड़ती है। सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ने पर मई, 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी प्रदान की। अक्टूबर, 2023 में इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया।

Read more: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये वस्तुएं, बदल जाएगा भाग्य, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद 

सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले पिछले साल अगस्त के अंत में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये पर आ गयी। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के साथ इसका मूल्य 603 रुपये बैठता है। सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp