सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया | Govt notifies annual quota of Arhar, Moong imports for 2021-22

सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया

सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : March 20, 2021/5:12 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर और मूंग के आयात का सालाना कोटा अधिसूचित कर दिया है।

वाणिज्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिये चार लाख टन अरहर और 1.5 लाख टन मूंग के आयात को अधिसूचित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि मिलर्स / रिफाइनर / व्यापारियों को आयात की अनुमति दी जायेगी। एल्गोरिथम आधारित लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवेदकों की पूर्व-निर्धारित संख्या के लिये समान रूप से आवंटित किया जायेगा।

ये कोटा किसी भी द्विपक्षीय / क्षेत्रीय समझौते के तहत सरकार की आयात प्रतिबद्धताओं पर लागू नहीं होंगे।

इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन ने इस निर्णय का स्वागत किया है। संगठन ने कहा कि इस कदम से न केवल बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण होगा बल्कि व्यापार को बढ़ावा देते हुए समग्र भावनाओं में सुधार होगा।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)