चीन, जापान से जलशोधन वाले रसायन के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क की सिफारिश

चीन, जापान से जलशोधन वाले रसायन के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क की सिफारिश

चीन, जापान से जलशोधन वाले रसायन के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क की सिफारिश
Modified Date: May 6, 2024 / 03:25 pm IST
Published Date: May 6, 2024 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीटीआर ने जलशोधन में इस्तेमाल होने वाले रसायन के चीन और जापान से आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इन दोनों देशों से ‘ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड’ के सस्ते दाम पर किए गए आयात की जांच करने के बाद इस रसायन पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, ‘प्राधिकरण इसके आयात पर अस्थायी डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है। शुल्क 170 अमेरिकी डॉलर प्रति टन और 870 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के दायरे में होगा।’

 ⁠

बोडल केमिकल्स लिमिटेड ने चीन और जापान से सस्ते आयात पर की जांच शुरू करने के लिए आवेदन किया था।

वाणिज्य मंत्रालय के मातहत काम करने वाला डीजीटीआर शुल्क की सिफारिश करता है और फिर वित्त मंत्रालय सिफारिश के तीन महीने के भीतर इसे लगाने के बारे में अंतिम फैसला करता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में