सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15 राज्यों को जारी किए 2,200 करोड़ रुपये
सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15 राज्यों को जारी किए 2,200 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए 15 राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 15 राज्यों को उनके 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की है।’’
इस राशि से लाभान्वित होने वाले राज्यों को वायु गुणवत्ता सुधारने के कदम उठाने में मदद मिलेगी। यह स्थानीय निकायों की क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होगा।
इन 15 राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



