निर्यात बढ़ाने के लिए जिलों का रुख करेगी सरकार: डीजीएफटी |

निर्यात बढ़ाने के लिए जिलों का रुख करेगी सरकार: डीजीएफटी

निर्यात बढ़ाने के लिए जिलों का रुख करेगी सरकार: डीजीएफटी

:   Modified Date:  September 1, 2023 / 05:35 PM IST, Published Date : September 1, 2023/5:35 pm IST

कोलकाता, एक सितंबर (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष सारंगी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार निर्यात बढ़ाने के लिए जिलों का रुख करेगी।

उन्होंने यहां उद्योग मंडल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स में संवाददाताओं से कहा कि देश के कुल निर्यात में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी देश के 70 जिलों की है।

सारंगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक इस मकसद के लिए दो जिलों दार्जिलिंग और हावड़ा की पहचान की गई है। चाय के लिए दार्जिलिंग और आभूषण तथा इंजीनियरिंग से जुड़ी वस्तुओं के लिए हावड़ा.. उनके लिए निर्यात योजनाएं भी लाई गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ जिलों में निर्यात बढ़ाने की बहुत बड़ी संभावना है। देश के कुल निर्यात में केवल 70 जिलों की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।’’

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला डीजीएफटी देश की व्यापार नीति बनाता है और उसे लागू करता है।

भारत का सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले निर्यात का अनुपात अभी 22 प्रतिशत है, जो जर्मनी तथा ताइवान जैसे देशों से कम है।

भाषा

निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)