अमेरिकी शुल्क से प्रभावित उद्योगों को विशेष पैकेज देगी सरकार: सचान
अमेरिकी शुल्क से प्रभावित उद्योगों को विशेष पैकेज देगी सरकार: सचान
भदोही (उप्र), 12 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के प्रभाव से निपटने के लिए पैकेज तैयार कर रही है और किसी भी उद्योग को बंद होने नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी उद्योगों के सुझाव को मिलाकर एक विशेष पैकेज दिया जाएगा।
भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट में राकेश सचान ने प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् तथा जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक की और उनके सुझाव लिए।
इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों अपनी तरफ से विशेष पैकेज पर विचार कर रही हैं।
सचान ने कहा कि कानपुर, मुरादाबाद, भदोही के बाद अब नोएडा में बैठक कर अमेरिका के 50 प्रतिशत शुल्क से जो संकट पैदा हुआ है उसके लिए प्रदेश सरकार बहुत जल्द केंद्र की मदद से परे एक अतिरिक्त पैकेज की घोषणा करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार चिंतित है और जो 10 प्रतिशत विशेष पैकेज की मांग कालीन उद्योग ने की है और आज जो सुझाव मिले हैं, इसके साथ प्रदेश के अन्य प्रभावित उद्योगों के सुझाव को मिलाकर एक निश्चित प्रतिशत का पैकेज तैयार किया जाएगा।
सचान ने कहा है कि देश से 60 प्रतिशत कालीन निर्यात अमेरिका को होता है जिससे यहां पड़ने वाले प्रभाव के लिए केंद्र सरकार से भी बात की गई है। उन्होंने कहा की यह संकट बहुत बड़ा है और इस संकट में किसी भी उद्योग को बंद होने नहीं दिया जाएगा।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार रमण
रमण

Facebook



