सरकार बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का नौवां दौर करेगी शुरू

सरकार बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का नौवां दौर करेगी शुरू

सरकार बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का नौवां दौर करेगी शुरू
Modified Date: December 18, 2023 / 05:17 pm IST
Published Date: December 18, 2023 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का नौवां दौर शुरू करेगी। इसमें बोलीदाताओं को 26 ब्लॉक की पेशकश की जाएगी।

कोयला मंत्रालय के बयान के अनुसार, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय 20 दिसंबर 2023 को यहां वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के नौवें दौर का आरंभ करने को तैयार है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘नीलाम की जाने वाली 26 कोयला खदानों में से सात पूरी तरह से खोजी गईं जबकि 19 आंशिक रूप से खोजी गईं खदानें हैं।’’

 ⁠

ये खदानें छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हैं।

इस अवसर पर कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी मुख्य अतिथि होंगे और रेलवे, कोयला एवं खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे सम्मानित अतिथि होंगे।

वाणिज्यिक कोयला खदान की पिछली नीलामियों के विपरीत कोयले की बिक्री या उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

कोयला मंत्रालय ने कहा, ‘‘उल्लेखनीय रूप से भागीदारी के लिए किसी भी तकनीकी या वित्तीय बाधाओं को दूर करते हुए पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में