सरकार 2024-25 में पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये कराएगी उपलब्ध

सरकार 2024-25 में पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये कराएगी उपलब्ध

सरकार 2024-25 में पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये कराएगी उपलब्ध
Modified Date: July 23, 2024 / 12:14 pm IST
Published Date: July 23, 2024 12:14 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय के वास्ते 11.11 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।

वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए मजबूत राजकोषीय समर्थन बनाए रखने का लक्ष्य रख रही है।

 ⁠

सीतारमण ने कहा कि सरकार 60 संकुल में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के निवेश स्तर के ऊर्जा ऑडिट की सुविधा प्रदान करेगी।

इसके अलावा सरकार 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र सहित बिजली परियोजनाओं की स्थापना भी करेगी।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में