सरकार सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटाने को पूंजी बाजार का रुख करेगी

सरकार सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटाने को पूंजी बाजार का रुख करेगी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटाने को लेकर इस महीने पूंजी बाजार का रुख करेगी।

उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का टोल राजस्व अगले तीन साल में सालाना 40,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस महीने सड़क परियोजनाओं के लिए मैं धन जुटाने को लेकर पूंजी बाजार का रुख करूंगा। टोल से हमारी आय बहुत अच्छी है और एनएचएआई की रेटिंग एएए है। मुझे सौ फीसदी भरोसा है कि हमें पूंजी बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’

गडकरी ने कहा कि बीमा और पेंशन कोष ने भारत की सड़क परियोजनाओं में निवेश करने में रुचि दिखाई है क्योंकि ये परियोजनाएं आर्थिक रूप से व्यवहार्य हैं।

उन्होंने पिछले महीने कहा था कि बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट्स (इनविट्स) के जरिये पैसा जुटाया जाएगा और खुदरा निवेशकों के लिए 10 लाख रुपये की निवेश सीमा होगी।

भाषा जतिन अजय

अजय