Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha Crime News/ Image Source : IBC24
Kawardha Crime News: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने धारा 69 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Kawardha Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, वीरु साहू नामक युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया। 1 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक कवर्धा स्थित होटल दक्ष पैलेस में युवती को लेकर उसके साथ गलत कृत्य किया। बाद में जब युवती ने शादी के लिए पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए संपर्क तोड़ लिया।
इस पूरे मामले की सूचना पीड़ित युवती ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। युवती की शिकायत के बाद पुलिस और FSL टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और होटल का गेस्ट रजिस्टर जप्त किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जा रही है और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।