Kawardha Crime News: युवती देखती रही मांग में सिंदूर का सपना, हवस पूरी होने के बाद प्रेमी बोला— निकल यहां से

कवर्धा में शादी का झांसा देकर चार दिन तक युवती के साथ शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होटल रजिस्टर और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Kawardha Crime News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी का झांसा देकर चार दिन तक युवती के साथ शोषण, आरोपी को पुलिस ने दबोचा।
  • होटल रजिस्टर और FSL टीम के साक्ष्यों से मामले की पुष्टि, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी।
  • पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी, महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू।

Kawardha Crime News: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने धारा 69 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kawardha Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, वीरु साहू नामक युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया। 1 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक कवर्धा स्थित होटल दक्ष पैलेस में युवती को लेकर उसके साथ गलत कृत्य किया। बाद में जब युवती ने शादी के लिए पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए संपर्क तोड़ लिया।

इस पूरे मामले की सूचना पीड़ित युवती ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। युवती की शिकायत के बाद पुलिस और FSL टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और होटल का गेस्ट रजिस्टर जप्त किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जा रही है और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें

आरोपी को कब गिरफ्तार किया गया?

आरोपी को पीड़िता की शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना कहाँ हुई थी?

घटना कवर्धा जिले के होटल दक्ष पैलेस में हुई।Kawardha crime news, Kawardha police action, fake marriage case, sexual exploitation case, hotel incident Kawardha, Chhattisgarh crime news, Kawardha news update, youth crime Kawardha, sexual harassment news, police arrested Kawardha, Chhattisgarh police news, Kawardha hotel case, women safety news, Kawardha latest news, Kawardha law enforcement, Kawardha scandal, Chhattisgarh news today, Kawardha breaking news, Kawardha legal news, Kawardha sexual abuse case

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस ने FSL टीम के साथ होटल का निरीक्षण किया, गेस्ट रजिस्टर जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की।