नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस महीने के अंत में व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो यूरोपीय देशों की यात्रा पर जा सकते हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि गोयल इन देशों की यात्रा के दौरान एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
यह यात्रा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि भारत ने पिछले साल मार्च में चार यूरोपीय राष्ट्रों के समूह ईएफटीए के साथ एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस साल इसके लागू होने की उम्मीद है।
यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्यों में आइसलैंड, लिकटेंस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।
दोनों पक्षों ने 10 मार्च, 2024 को व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।
इसके साथ ही भारत 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए भी बातचीत में लगा हुआ है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)