गोयल की अमेरिकी राजदूत गोर, सांसद स्टीव डेन्स से मुलाकात, आपसी मुद्दों पर चर्चा
गोयल की अमेरिकी राजदूत गोर, सांसद स्टीव डेन्स से मुलाकात, आपसी मुद्दों पर चर्चा
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और अमेरिकी सासंद स्टीव डेन्स से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच आपसी मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है, जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगा चुका है।
गोयल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”अपने अच्छे दोस्तों अमेरिकी सांसद स्वीव डेन्स और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से दोबारा मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।”
सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है और उन्होंने हाल में राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्होंने 12 जनवरी को अपने आगमन भाषण में कहा था कि दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण


Facebook


