गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से उप्र में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र

गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से उप्र में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र

गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से उप्र में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र
Modified Date: March 29, 2023 / 02:09 pm IST
Published Date: March 29, 2023 2:09 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) एल्युमीनियम कंपनी गोयल एल्युमिनियम की उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने इस परियोजना के लिए कंपनी को 4,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से इलेक्ट्रिक वाहनों का नया विनिर्माण कारखाना लगाने की तैयारी में है।’’

 ⁠

कंपनी ने हाल ही में नए उपक्रम ‘रॉली ई इंडिया’ के जरिये ईवी क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की थी।

भाषा रिया मानसी

मानसी


लेखक के बारे में