ग्रासिम इंडस्ट्रीज ‘बिडला ओपस’ ब्रांड नाम से पेंट कारोबार में उतरी
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ‘बिडला ओपस’ ब्रांड नाम से पेंट कारोबार में उतरी
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को पेंट कारोबार के लिए अपने ब्रांड ‘बिड़ला ओपस’ का अनावरण किया। इस क्षेत्र में आदित्य बिड़ला समूह की मूल कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि बिड़ला ओपस को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बाजार में उतारा जाएगा। यह सजावटी पेंट खंड में कारोबार करेगी।
ग्रासिम ने पिछले साल पेंट कारोबार स्थापित करने के लिए अपने नियोजित निवेश को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया था। कंपनी यहां एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स और अक्ज़ो नोबल इंडिया सहित मौजूदा कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।
बयान के अनुसार, कंपनी ने छह स्थानों- हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में विनिर्माण संयंत्र स्थापित किए हैं। इनकी कुल क्षमता 133.2 करोड़ लीटर प्रतिवर्ष (एमएलपीए) होगी और यह देशभर के मांग केंद्रों को सेवा प्रदान करेगी।
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि सजावटी पेंट खंड में प्रवेश एक रणनीतिक विकल्प है। इससे हमने उच्च वृद्धि वाले बाजार में दस्तक दी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



