ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 13, 2021 7:59 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जून 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 616.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 52.72 प्रतिशत बढ़कर 19,919.40 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 13,043.51 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

इस दौरान, ग्रासिम इंडस्ट्रीज का कुल खर्च पहले के 12,330.93 करोड़ रुपये से 36.67 प्रतिशत बढ़कर 16,853.28 करोड़ रुपये हो गया।

एक बयान में ग्रासिम ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर ने आर्थिक गतिविधियों की गति को धीमा कर दिया, जो तेजी से ठीक हो रही थीं। हालांकि, सरकार द्वारा टीकाकरण की त्वरित गति और दूसरी लहर के घटते प्रभाव के साथ, अर्थव्यवस्था एक मजबूत बदलाव देख रही है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में