ग्रासिम इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत गिरकर 2,267.74 करोड़ रुपये पर
ग्रासिम इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत गिरकर 2,267.74 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 2,267.74 करोड़ रुपये रह गया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि नए वृद्धि कारोबार में ऊंचे मूल्यह्रास और ब्याज शुल्क के कारण मुनाफा घटा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,577.35 करोड़ रुपये रहा था।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 33,860.75 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31,065.19 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, ग्रासिम का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) जून तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 4,760 करोड़ रुपये रही है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज अल्ट्राटेक, आदित्य बिड़ला कैपिटल और आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स जैसी समूह की प्रमुख कंपनियों को नियंत्रित करती है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में कुल खर्च 12 प्रतिशत बढ़कर 31,249.17 करोड़ रुपये रहा है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज की कुल आमदनी (अन्य स्रोतों से मिलाकर) जून तिमाही में 8.92 प्रतिशत बढ़कर 34,160.77 करोड़ रुपये रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



