ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6.61 प्रतिशत घटकर 2,576.35 करोड़ रुपये रहा

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6.61 प्रतिशत घटकर 2,576.35 करोड़ रुपये रहा

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6.61 प्रतिशत घटकर 2,576.35 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: August 10, 2023 / 06:35 pm IST
Published Date: August 10, 2023 6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 6.61 प्रतिशत घटकर 2,576.35 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू कारोबार और इसकी अनुषंगी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की कम आय के चलते उसका मुनाफा घटा है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 2,758.75 करोड़ रुपये रहा था।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 10.78 प्रतिशत बढ़कर 31,065.19 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 28,041.54 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 27,923.38 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 14.46 अधिक है। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 11.17 प्रतिशत बढ़कर 31,360.98 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में