ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर एम्पीयर नेक्सस, कीमत 1.09 लाख रुपये |

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर एम्पीयर नेक्सस, कीमत 1.09 लाख रुपये

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर एम्पीयर नेक्सस, कीमत 1.09 लाख रुपये

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : June 15, 2024/4:28 pm IST

चेन्नई, 15 जून (भाषा) ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने यहां अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस पेश किया। इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के विजय कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में उत्पाद को औपचारिक रूप से बाजार में उतारा।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इसके बाद यह ई-स्कूटर चेन्नई में एम्पीयर के 11 ‘टचपॉइंट’ पर उपलब्ध होगा।

एम्पीयर नेक्सस को पूरी तरह से कंपनी के तमिलनाडु के रानीपेट स्थित संयंत्र में डिजाइन और विकसित किया गया है। यह 30 प्रतिशत अतिरिक्त बैटरी जीवन और ‘मिड-माउंट’ शक्तिशाली ड्राइव प्रदान करता है।

बयान के अनुसार, स्कूटर की शोरूम कीमत 1,09,000 रुपये है और यह चार रंगों में उपलब्ध है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)