नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, 2020-21 की चौथी तिमाही में सकारात्मक रहेगी वृद्धि दर

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, 2020-21 की चौथी तिमाही में सकारात्मक रहेगी वृद्धि दर

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, 2020-21 की चौथी तिमाही में सकारात्मक रहेगी वृद्धि दर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 2, 2020 9:57 am IST

(बिजय कुमार सिंह)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) नीति आयोग का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब महामारी की वजह से आई गिरावट से उबर रही है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी।

कुमार ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि केंद्र के नए कृषि सुधार कानूनों का मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन की वजह गलतफहमी तथा उनतक सही जानकारी नहीं पहुंचना है। इन चीजों को दूर करने की जरूरत है।

 ⁠

कुमार ने कहा कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था अब कोविड-19 महामारी की वजह से आई गिरावट से उबर रही है। ‘‘मुझे उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में हम आर्थिक गतिविधियों का वहीं स्तर हासिल कर लेंगे, जो एक साल पहले रहा था।’’

उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ेगी। हालांकि, यह बहुत अधिक नहीं होगी। कुमार ने कहा कि सरकार ने इस समय का इस्तेमाल कई संरचनात्मक सुधारों के लिए किया है। अभी कई सुधार पाइपलाइन में हैं।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में