जीआरएसई ने जर्मनी की कार्स्टन रेहडर के साथ चार जलयान बनाने के लिए समझौता किया
जीआरएसई ने जर्मनी की कार्स्टन रेहडर के साथ चार जलयान बनाने के लिए समझौता किया
कोलकाता, 20 सितंबर (भाषा) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने चार बहुउद्देश्यीय जलयान बनाने के लिए जर्मनी की कंपनी कार्स्टन रेहडर के साथ 6.24 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते में दो अतिरिक्त हाइब्रिड प्रोपल्शन जहाजों का प्रावधान भी शामिल है। हाइब्रिड प्रोपल्शन जहाज एक से अधिक ईंधन स्रोत का इस्तेमाल करते हैं, जैसे डीजल और चार्ज होने वाली बैटरी।
जीआरएसई ने कहा, ”यह समझौता जर्मन शिपिंग कंपनी कार्स्टन रेहडर के लिए कोलकाता यार्ड में चल रही बहुउद्देश्यीय पोत परियोजना पर आधारित है।”
इस समझौते पर जीआरएसई के निदेशक (जलयान निर्माण) कमांडर शांतनु बोस और कार्स्टन रेहडर के प्रबंध निदेशक थॉमस रेहडर ने हस्ताक्षर किए।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



