जीआरएसई जर्मनी की शिपिंग कंपनी के लिए चार बहुउद्देश्यीय मालवाहक जहाज बनाएगी
जीआरएसई जर्मनी की शिपिंग कंपनी के लिए चार बहुउद्देश्यीय मालवाहक जहाज बनाएगी
कोलकाता, 22 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उद्यम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड ने शनिवार को जर्मनी स्थित शिपिंग कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
एक अधिकारी ने बताया कि यह समझौता चार बहुउद्देश्यीय मालवाहक जहाजों के निर्माण और आपूर्ति के लिए है।
जीआरएसई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई को बताया कि यह ठेका लगभग 5.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है और इसे 33 महीनों में पूरा करना है।
जीआरएसई के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि जीआरएसई ने चार बहुउद्देश्यीय जहाजों के निर्माण और आपूर्ति के लिए जर्मनी की शिपिंग कंपनी कार्स्टन रेहडर शिफ्समैकलर अंड रीडरेई जीएमबीएच एंड कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते में निकट भविष्य में चार और जहाज बनाने का विकल्प भी है।
अधिकारी ने कहा कि जहाज 120 मीटर लंबे और 17 मीटर चौड़े होंगे और प्रत्येक जहाज 7,500 टन माल ले जा सकता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



