जीआरएसई की परिचालन आय पहली छमाही में 1,654 करोड़ रुपये

जीआरएसई की परिचालन आय पहली छमाही में 1,654 करोड़ रुपये

जीआरएसई की परिचालन आय पहली छमाही में 1,654 करोड़ रुपये
Modified Date: November 10, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: November 10, 2023 10:36 pm IST

कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) की चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में परिचालन आय 31 प्रतिशत बढ़कर 1,654 करोड़ रुपये रही।

जीआरएसई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि युद्धपोत विनिर्माता ने अप्रैल-सितंबर छमाही में 209 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) कमाया, जबकि कर पश्चात लाभ (पीएटी) सालाना आधार पर 45 प्रतिशत वृद्धि के साथ 157 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसकी प्रति शेयर कमाई 13.74 रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 45 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

जीआरएसई की दूसरी तिमाही में कुल कमाई 969 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 722 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 898 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 107 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 79 करोड़ रुपये था।

शुद्ध लाभ 2023-24 की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 81 करोड़ रुपये रहा।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में