अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार
नई दिल्ली। देश में गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी) लागू के बाद एक महीने में कलेक्शन का आंकड़ा पहली बार एक लाख करोड़ रुपए के स्तर के पार पहुंच गया है। ऐसा अप्रैल महीने के कलेक्शन में हुआ है। सरकार ने इसके आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं, जिसके मुताबिक अप्रैल में कुल 1 लाख 3 हजार 458 करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
वित्त मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में समायोजन के पश्चात केंद्र और राज्य सरकारों से मिले कुल राजस्व में 32 हजार 493 करोड़ रुपए जीएसटी और 40 हजार 257 करोड़ रुपए एसजीएसटी के रुप में जमा हुए हैं।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले नरेंद्र मोदी पदक विजेताओं को दिए कैश अवार्ड
बता दें कि अप्रैल में ही कंपोजीशन डीलर्स को तिमाही रिटर्न भी दाखिल करना था। कुल 19 लाख 31 हजार कंपोजिशन डीलर्स में से 11 लाख 47 हजार ने तिमाही रिटर्स अर्थात जीएसटीआर 4 दाखिल किया, जो 59.40% है। इन्होंने 579 करोड़ रुपए टैक्स दिया। यह कुल मिले 1 लाख 3 हजार करोड़ जीएसटी में शामिल है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि जीएसटी के रेवेन्यू में ऐसा उछाल देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी और बेहतर स्थिति को दर्शाता है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



