जीएसटी संग्रह मार्च में लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक

जीएसटी संग्रह मार्च में लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 04:00 PM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सकल जीएसटी संग्रह मार्च में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का घरेलू लेनदेन से राजस्व 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 13.56 प्रतिशत बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये रहा।

मार्च के दौरान कुल ‘रिफंड’ 41 प्रतिशत बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये हो गया।

रिफंड समायोजित करने के बाद मार्च, 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक वर्ष पहले इसी महीने की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अनुराग रमण

रमण