GST council meeting: कोल्ड ड्रिंक समेत इन चीजों पर लगेगी 35% GST! इस दिन लग सकती है फैसले पर मुहर

GST council meeting: जाहिर है कि सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों और इस प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ जाएगी। इसका असर आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला।

GST council meeting: कोल्ड ड्रिंक समेत इन चीजों पर लगेगी 35% GST! इस दिन लग सकती है फैसले पर मुहर

GST council meeting, image source: www.performindia.com

Modified Date: December 3, 2024 / 05:57 pm IST
Published Date: December 3, 2024 5:56 pm IST

नई दिल्ली: GST council meeting, कोल्डड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों और इन उत्पादों के उपभोक्ताओं के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार टोबैको प्रोडक्ट्स और वेवरेज प्रोडक्ट्स पर जीएसटी (GST) बढ़ाने की तैयारी में है। जाहिर है कि सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों और इस प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ जाएगी। इसका असर आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला।

GST काउसिंल मीटिंग में लगेगी मुहर

GST council meeting, दरअसल, अधिकारियों की माने तो जीएसटी रेट्स को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रियों के समूह ने वेवरेज, सिगरेट,तंबाकू और इससे जुड़े हानिकारक प्रोडक्ट्स पर मौजूदा जीएसटी दर 28 प्रतिशत को बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। हालांकि 21 दिसंबर 2024 को जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और इस दिन प्रपोजल को मंजूरी मिल सकती है।

read more: Guidelines for 5th and 8th examinations: छत्तीसगढ़ में पांचवी और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने के लिए गाइडलाइन जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि, “तंबाकू और वेवरेज प्रोडक्ट्स के लिए 35% के स्पेशल रेट पर GoM ने सहमति जताई है। MoU 5%, 12%, 18% और 28% के बाद 35% का टैक्स स्लैब प्रस्तावित किया है।” कुल मिलाकर, दरों को तर्कसंगत बनाने पर GoM ने जीएसटी काउंसिल को 148 वस्तुओं के टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि मौजूदा समय में किताब, दूध आदि जैसे जरूरी सामानों पर सबसे कम 5% जीएसटी लगता है, जबकि लग्जरी और गैर जरूरी समानों पर सबसे अधिक 28% का जीएसटी टैक्स देना पड़ता है, जिसमें कार, वाशिंग मशीन, सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स जैसे कई चीजें शामिल हैं।

read more:  Park Min-Jae’s death: 32 वर्षीय एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, कम उम्र में हासिल की थी खासी पॉपुलैरिटी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com