जीएसटी अधिकारियों ने 1,047 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने वाले गिरोह को पकड़ा

जीएसटी अधिकारियों ने 1,047 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने वाले गिरोह को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 10:21 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने 569 फर्जी कंपनियों के परिचालन और उनके माध्यम से गलत तरीके से 1,047 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के आसूचना अधिकारियों की जयपुर टीम ने 14 राज्यों में फर्जीवाड़ा करने वाले इस गिरोह का पता लगाया है। यह गिरोह दिल्ली में रहकर फर्जी कंपनियों के जरिये फर्जीवाड़ा करता था।

मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली के निवासी रिषभ जैन (30 वर्ष) ने इन फर्जी फर्मों के संचालन के लिए 10 कर्मचारी रखे हुए थे। इनकी गतिविधियों पर नजर रखने और आंकड़ों की पड़ताल के बाद अधिकारी इस फर्जीवाड़े में शामिल मुख्य व्यक्ति का पता लगाने के साथ उसे पकड़ने में सफल रही।

इस गिरोह ने फर्जी कंपनियों के जरिये 6,022 करोड़ रुपये के कर-योग्य कारोबार को दिखाने वाले बिल जारी किए और इनकी मदद से 1,062 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया।

अभी तक जीएसटी अधिकारियों ने इस गिरोह और ब्रोकरों के 73 बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण