GST On Electronics Items: स्मार्टफोन से लेकर AC-TV तक, अब कितना देना होगा टैक्स? यहां जानें पूरी डिटेल

GST On Electronics Items: स्मार्टफोन से लेकर AC-TV तक, अब कितना देना होगा टैक्स? यहां जानें पूरी डिटेल

GST On Electronics Items: स्मार्टफोन से लेकर AC-TV तक, अब कितना देना होगा टैक्स? यहां जानें पूरी डिटेल

(GST On Electronics Items, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 4, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: September 4, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AC, TV, प्रोजेक्टर पर GST घटकर 18% हुआ।
  • स्मार्टफोन पर अभी भी 18% GST जारी।
  • GST नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

नई दिल्ली: GST On Electronics Items: 3 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे AC, TV, फ्रीज पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। हालांकि, स्मार्टफोन पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

GST On Electronics Items: बुधवार, 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के टैक्स स्लैब में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब एयर कंडीशनर, बड़े टीवी, मॉनिटर्स, प्रोजेक्टर, डिश वॉशिंग मशीन आदी पर पहले जहां, 28% जीएसटी लगता था, अब उस पर सिर्फ 18% जीएसटी ही लागू होगा। यह निर्णय 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा और इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

स्मार्टफोन पर कितनी मिली राहत?

स्मार्टफोन को फिलहाल 18% जीएसटी स्लैब के दायरे में ही रखा गया है यानी इसमें कोई कटौती नहीं की गई है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि इस श्रेणी में नीचे का स्लैब केवल 5 प्रतिशत था, इस कारण निर्माताओं को बहुत कम उम्मीदें थी। फिर भी सारे स्मार्टफोन निर्माता अभी भी आगामी सप्ताहों में राहत की संभावना पर नजर बनाए हुए हैं।

 ⁠

एयर कंडीशनर (AC): अब तक एयर कंडीशनर पर 28% जीएसटी लगती थी, जिसे घटाकर अब 18% कर दी गई है।
टेलीविजन (Television): 32 इंच से बड़ी टीवी जिसमें LED और LCD दोनों पर भी GST 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. (याद रखें, 32 इंच या उससे छोटे TV पर पहले से ही 18% GST थी.)
मॉनिटर्स और प्रोजेक्टर (Monitors and Projectors): कंप्यूटर के मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है।
डिश वॉशिंग मशीन (Dish Washing Machine): रसोई के इस आधुनिक उपकरण पर भी अब 28% से घटाकर 18% जीएसटी लागू हो जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर GST स्लैब बदलाव

उत्पाद पहले का स्लैब नया स्लैब
एयर कंडीशनर (AC) 28% 18%
टीवी (32 इंच से ऊपर) 28% 18%
मॉनिटर और प्रोजेक्टर 28% 18%
डिश वॉशिंग मशीन 28% 18%
टीवी (32 इंच या कम) 18% (पहले से) अपरिवर्तित

कीमतों पर असर, कितना सस्ता होगा?

उदाहरण के तौर पर एक एयर कंडीशनर की कीमत में 1,500 से 2,500 रुपये तक की कटौती देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, टीवी पर भी छूट मिलेगी। जिसमें 32 इंच से छोटी टीवी पर अब केवल 5% जीएसटी, वहीं, बड़ी टीवी की कीमतों में ज्यादा गिरावट की संभावना है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।