30 जून को आधी रात से लागू होगा GST
30 जून को आधी रात से लागू होगा GST
GST 30 जून को आधी रात से लागू हो जाएगा इसके साथ ही देश में आजादी के बाद सबसे बड़ी कर सुधार व्यवस्था अस्तित्व में आ जाएगी. रविवार को GST की बैठक में सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर अलग-अलग टैक्स तय किए गए.
साथ ही GST काउंसिल ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए रिटर्न भरने के लिए दो महीने का समय दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि GST के तहत राज्य सरकार की ओर से संचालित लॉटरी पर 12 फीसदी और सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त प्राइवेट लॉटरी पर 28 फीसदी का टैक्स लगेगा. उन्होंने बताया कि GST में लॉटरी पर टैक्स अहम मुद्दा था. कुछ राज्य इसमें कम टैक्स लगाने के पक्ष में हैं. अब GST काउंसिल की बैठक 30 जून को होगी.

Facebook



