जीएसटीएन ने अपने पोर्टल पर शुरू की करदाताओं के बीच संवाद सुविधा | GSTN launches communication facility among taxpayers on its portal

जीएसटीएन ने अपने पोर्टल पर शुरू की करदाताओं के बीच संवाद सुविधा

जीएसटीएन ने अपने पोर्टल पर शुरू की करदाताओं के बीच संवाद सुविधा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : December 14, 2020/4:15 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) जीएसटी नेटवर्क ने सोमवार को कहा कि उसने अपने पोर्टल पर करदाताओं के बीच संवाद की सुविधा शुरू की है।

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने एक बयान में कहा, ‘‘नई सुविधा करदाताओं के लिये संवाद का मंच उपलब्ध कराएगी। इसके जरिये प्राप्तकर्ता / क्रेता अपने आपूर्तिकर्ता से उस विशेष बिल को अपलोड करने के लिए कह सकता है जिसे अपलोड नहीं किया गया है लेकिन प्राप्तकर्ता को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है।’’

अब कंपनियां अपने आपूर्तिकर्ता से जीएसटीएन पोर्टल पर बिल अपलोड करने या अन्य किसी प्रकार की कमी के बारे में बता सकते हैं।

इसके अलावा आपूर्तिकर्ता इस सुविधा के जरिये अपने आपूर्तिकर्ता को जवाब भेज सकते हैं। इसी प्रकार, आपूर्तिकर्ता, संबंधित प्राप्तकर्ता को भी किसी दस्तावेज को आपूर्ति ब्योरा में अपलोड करने के बारे में सूचना भेज सकता है जिसे जीएसटीआर-1 में भरा गया है।

जीएसटीएन ने कहा कि जब कभी कोई सूचना करदाता दूसरे करदाता को भेजेगा, जीएसटीएन भी ई-मेल और मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये उसकी जानकारी देगा।

इस सुविधा से बिलों के मिलान में करदाताओ को मदद मिलने की उम्मीद है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)