हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने टेस्ला को विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने टेस्ला को विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 09:49 PM IST

चंडीगढ़, छह नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला को राज्य में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने तथा औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने टेस्ला के प्रतिनिधियों को हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन नीति की एक प्रति भी भेंट की और इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य इस क्षेत्र में तेजी से अग्रणी के रूप में उभर रहा है।

सैनी ने कहा कि हरियाणा में टेस्ला विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने से न केवल कंपनी की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, बल्कि टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती और सुलभ भी हो जाएंगे।

भाषा योगेश अजय

अजय