बिजली मंत्री मनोहर लाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात की

बिजली मंत्री मनोहर लाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 10:23 PM IST

काठमांडू, 23 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ तथा मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की।

ओली के करीबी सूत्रों के अनुसार सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक के दौरान मैत्रीपूर्ण और सांस्कृतिक संबंधों, ऊर्जा क्षेत्र के विकास और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री सचिवालय ने एक बयान में कहा, ”दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों, सांस्कृतिक संबंधों और बिजली क्षेत्र के विकास तथी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।”

नेपाल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुष्टि करते हुए, दोनों नेताओं ने बिजली क्षेत्र में भारत-नेपाल सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण