नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) बुनियादी ढांचा से ऊर्जा क्षेत्र तक में कार्यरत कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एचएमपीएल) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
यह परियोजना ई-निविदा प्रक्रिया के जरिये हासिल की गई है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “उसे उत्तर प्रदेश राज्य में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण) तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-76 के किमी 178.00 से किमी 215.00 (कबरई-बांदा खंड) तक दो लेन के पुनर्निर्माण और उन्नयन के लिए किमी 193 पर श्रीशिकलां शुल्क प्लाजा में उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए एनएचएआई से आवंटन पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है।”
ठेके पर दी गई परियोजना का मूल्य 22.99 करोड़ रुपये है।
एचएमपीएल नवीकरणीय ऊर्जा और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर सड़क निर्माण परियोजनाओं में लगी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)