नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) निर्माण कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 38.92 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 233.22 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
एचसीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 1,066.16 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,512.37 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 1,309.89 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,412.50 करोड़ रुपये था।
एचसीसी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
भाषा योगेश अनुराग
अनुराग