एचसीएल टेक ने एनवीडिया एआई सॉफ्टवेयर को अपने जेनएआई समाधानों से जोड़ा |

एचसीएल टेक ने एनवीडिया एआई सॉफ्टवेयर को अपने जेनएआई समाधानों से जोड़ा

एचसीएल टेक ने एनवीडिया एआई सॉफ्टवेयर को अपने जेनएआई समाधानों से जोड़ा

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 09:57 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) एचसीएल टेक ने सोमवार को कहा कि उसने ग्राहक कंपनियों के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाने की रफ्तार तेज करने के लिए अपने जेनएआई समाधानों के साथ एनवीडिया एआई एंटरप्राइज और ओमनीवर्स को एकीकृत किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एकीकरण सॉफ्टवेयर विकास को अनुकूलित करके और इंजीनियरिंग उत्पादकता को बढ़ाकर उद्यमों में एआई अपनाने में तेजी लाने के लिए किया गया है।

एचसीएल टेक ने कहा, ‘कंपनी ने अपने जेनरेटिव एआई-समर्थित सेवा कायांतरण मंच एआई फोर्स और एनवीडिया ओमनीवर्स को भौतिक एआई समाधान स्मार्टट्विन के साथ एनवीडिया एआई एंटरप्राइज को एकीकृत किया है।’

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा कि यह एकीकरण एचसीएल टेक के एआई फोर्स उपयोगकर्ताओं को त्वरित रिलीज़ समयसीमा, बेहतर कोड गुणवत्ता और कोडिंग, परीक्षण, विरासत आधुनिकीकरण और प्रक्रिया अनुकूलन में बढ़ी हुई परिचालन दक्षता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)