एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़कर 541 करोड़ रुपये

एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़कर 541 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 541.1 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध लाभ 376.1 करोड़ रुपये रहा था।

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी आय 637.8 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा, मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की मार्च 2024 तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 6.13 लाख करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले 4.5 लाख करोड़ रुपये थी।

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 1,946 करोड़ रुपये रहा। कुल आय सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 3,162.5 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण